एटा, जून 12 -- विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया। ससुराल पक्ष के लोग शव को छोड़कर भाग गए। मामले में मृतका के पिता ने दामाद सहित चार ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली अलीगंज के गांव पुराहार निवासी नवाब सिंह पुत्र सामन्त सिंह ने थाना मलावन में तहरीर देते हुए बताया कि बेटी सविता की शादी 9 जुलाई 2024 को थाना मलावन के गांव हाड़ई निवासी सचिन पुत्र राम किशन उर्फ गुड्डू के साथ की थी। बताया कि शादी के कुछ महीने बाद ही ससुरालीजन दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता का परेशान करते थे। जानकारी पर कई बार बेटी के ससुराल पहुंचकर ग्रामीणों के बैठकर पंचायत भी हुई थी और आगे से परेशान न करने की बात कही गई थी। कुछ महीनें सही चला इसके बाद फिर से ससुरालीजन ...