हापुड़, मई 1 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी महिला नौकरी से संदिग्ध हालत में लापता हो गई। बुधवार की सुबह घायलवस्था में जवाहर बाजार स्थित एक बैंक के बाहर मिली। स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दी। परिजन मौके और पुलिस भी पहुंच गई। महिला की गंभीर हालत देखकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देख कर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अशोक नगर निवासी जगबीर सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय पुत्री नेहा की शादी चार साल पूर्व थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी सोने के साथ हुई थी। शादी के बाद अनबन होने के बाद अशोक नगर आकर रहने लगी। पुत्री रिलायंस रोड स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। मंगलवार की सुबह घर से काम करने के लिए गई थी। देर शाम तक घर नहीं आने पर पुत्री को आस ...