अमरोहा, अप्रैल 11 -- संदिग्ध हालत में अचानक खेत में आग लग गई। अग्निकांड में चार बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही। पीड़ित किसान ने प्रशासन से फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चुबका की है। यहां रहने वाले किसान महिपाल सिंह का खेत जंगल के रास्ते में है। गुरुवार अपराह्न अचानक उनके खेत में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, तब तक हवा के साथ भड़की लपटों ने करीब चार बीघा गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। अफरातफरी के माहौल में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। किसा...