अमरोहा, सितम्बर 7 -- नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मूंढ़ाखेड़ा के रोजगार सेवक राजकुमार सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। सात दिन पहले उनकी स्कूटी को बोलेरो ने टक्कर मार दी थी। मामले में रोजगार सेवक के बेटे ने अब पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भाई समेत सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 30 अगस्त की शाम 40 वर्षीय रोजगार सेवक राजकुमार सिंह अमरोहा ब्लॉक से गांव लौट रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी स्कूटी मंडी धनौरा मार्ग पर पहुंची तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। थाने में दी गई तहरीर में रोजगार सेवक के बेटे सजल कुमार ने आरोप लगाया है कि ये हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। वहां पहले से घात लगाए बैठे पूर्व ग्राम प्रधान, उसके भाई और पांच अज्ञात लोगों ने बो...