हापुड़, मई 15 -- पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। भाई ने बहन की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराकर बरामद करने की गुहार लगाई है। एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम को बहन घर से किसी को बिना बताकर घर से चली गई थी। जिसके बाद उसको काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन बहन का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवती को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है। जल्द ही बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...