महाराजगंज, जून 16 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल कस्बा निवासिनी एक युवती की शनिवार की रात में अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। निचलौल कस्बा निवासी पारस की पुत्री प्रियंका (22) अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में रात में संदिग्ध हाल में पड़ी हुई थी। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे निचलौल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवती की मौत की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएग...