लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाना के बिहारीपुरवा मजरा प्रमोधापुर गांव के बाहर रविवार रात बाइक सवार युवक संदिग्ध हालत में जख्मी हो गया। युवक को गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। हालांकि पुलिस ने युवक को गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। गांव बिहारीपुरवा (प्रमोधापुर) निवासी भानू यादव पुत्र शिव भगवान बाइक से प्रमोधापुर से अपने घर जा रहा था। बिहारीपुरवा गांव के बाहर एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए और भानू की बाइक की आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। बताया जाता है कि दोनों युवकों ने पहले मारपीट की और उसके बाद गोली चला दी। गोली भानू के पैर के ऊपरी हिस्से में लगी। घायल हालत में भानू ने फोन कर घर वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे घर वालों व अन्य लोगों ने सीएचसी रमियाबेहड़ पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्...