एटा, नवम्बर 20 -- संदिग्ध हालत में युवक के सीने में गोली लग गई। गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। थाना जैथरा के गांव नगला रंधीर निवासी सचिन पुत्र रनवीर सिंह गुरुवार शाम को कमरे में बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि अचानक से गोली चली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे। सचिन लहुलुहानवस्था में पड़ा मिला। खून निकलता देख घरवाले घबरा गए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। युवक के सीने में गोली लगी है। गोली लगने को कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के आने से पहले घरवाले घायल हो आगरा ले गए। जानकारी पर जैथरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...