कन्नौज, मई 11 -- तालग्राम, संवाददाता। गुजरात में नौकरी करने गए युवक का शव उसी के कमरे में संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौत की सूचना मिलने पर परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए। कानूनी कार्रवाई के बाद रविवार को शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। थाना क्षेत्र के गांव कुशलपुरवा निवासी राजन कश्यप (25) पुत्र स्व. बलराम एक माह पहले गुजरात के गढ़वाल शहर में नौकरी करने गया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को राजन कश्यप का शव उसी के कमरे में लटके होने की खबर मिली। जिसके बाद वह लोग गुजरात के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया राजन के शरीर पर चोट के निशान थे। जानकारी करने पर पता चला कि घटना के...