जहानाबाद, अप्रैल 23 -- एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कलेर, निज संवाददाता। परासी थाना क्षेत्र के बाथे गांव में बुधवार की सुबह 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक राजू पासवान का बेटा था और उसका शव गांव में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ कृति कमल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने तत्काल जांच शुरू की और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद ...