फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर। राधानगर थाना के एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि सर्प ने डसा था, जिसे जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन हालत न सुधरने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर निकलने ही वाले थे कि तभी मौके पर मौजूद कुछ निजी एम्बुलेंस चालकों ने उन्हें बहला-फुसलाकर शहर के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। राधानगर थाना के पॉवर हाउस के पास रहने वाले 30 वर्षीय पिंटू पांडेय की मंगलवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अचेतावस्था में जिला अस्पताल लाए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आदर्श ने हालत गंभीर देखकर कानपुर रेफर कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि परिजन सर्पदंश की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके स्पष्ट लक्षण नह...