बुलंदशहर, जून 17 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में फांसी लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर निवासी राजेश पुत्र मंगल सेन (35 वर्ष) साइकिल से चाट बेचने का काम करता था। सोमवार देर रात संदिग्ध हालत में राजेश का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि घटना से संबंधित अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...