हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके खेत में पेड़ की डाली से फंदे पर लटका मिला। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसका आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी लोगों ने गुरुवार की सुबह देखा कि गांव से बाहर आम के बाग में लगे पेड़ पर एक युवक फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने जाकर फंदे से उतारा। जांच कराने पर वह मरा मिला। सामूहिक रूप से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामले को लेकर कोतवाल शिवकुमार शर्मा ने अभिज्ञता प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...