हापुड़, मई 11 -- कोतवाली क्षेत्र में ग्राम छिजारसी रेलवे फाटक के पास संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त गांव खैरपुर खैराबाद निवासी अनुज के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को कुछ लोगों ने छिजारसी रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। मौके पर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम खैरपुर खैराबाद निवासी अनुज (28 वर्ष) है। पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि अनुज मयूरी चलाकर पर...