देवघर, जुलाई 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत मरीकडीह गांव में रविवार को मोहनपुर थाना में कार्यरत एक चौकीदार की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय कोड़ी यादव के रूप में हुई है, जो मोहनपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम ड्यूटी से लौटने के बाद कोड़ी यादव अपने खेत में ट्रैक्टर से हल जोतवाने गए थे। इसी दौरान वे अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़े। परिवार वालों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो तत्काल उन्हें इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। कोड़ी यादव की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि पति खेत में काम के दौरान अचानक गिर पड़े थे। जब वे बेहोश अवस्था में थे, तभी उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें व...