लखीसराय, मार्च 2 -- लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र के दुर्गी महाराज गली वार्ड नंबर 23 निवासी स्थित ललन साव के घर में उसके पुत्र जितेंद्र कुमार की 26 वर्षीय पत्नी नंदनी कुमारी का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। मृतका के पिता व परिजन के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव जब्त कर सदर अस्पताल पोस्टमाटम के लिए पहुंचाया। जबकि महिला का पति जितेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ फरार है।मामले को लेकर झाझा निवासी मृतका के पिता विकास प्रसाद ने बताया कि 16 फरवरी 2022 को जितेंद्र कुमार के साथ नंदिनी की शादी हुई थी। गुरुवार देर रात उसके ससुराल के पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि नंदनी की मौत हो गई है। इसके बाद जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसका शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। जबकि घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। सूचना पर पहुंची कबैया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम क...