एटा, मई 18 -- एटा। संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई। महिला के शव को कार में डालकर पति घुमाता रहा। पुलिस को जानकारी हुई। पुलिस ने कार का पीछा किया। बताया जा रहा है कि युवक को महिला के शव को लेकर पोस्टमार्टम गृह पहुंच गया। युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। पति के अनुसार सीढियों से गिरकर पत्नी की मौत हुई है। पत्नी की मौत के बाद घबरा गया था। किरायेदारों से पूछताछ में बताया कि दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था। कोतवाली नगर के मोहल्ला राधाबिहार कालोनी निवासी अरविंद ने एक साल पहले संध्या (20) निवासी सिढपुरा कासगंज के साथ प्रेम-विवाह किया था। अरविंद गाड़ी चलाता है। शनिवार रात को पत्नी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचा। चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। युवक पत्नी के शव को कार में डालकर भाग गया...