फतेहपुर, मई 4 -- हथगाम। थाना क्षेत्र के पांभीपुर बुधेड़ा गांव में शनिवार रात एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बिस्तर पर महिला मृत मिली। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने मौत की पुष्टि कर परिजनों को सूचना दी। महिला का मायका कौशांबी जिले में है। पति परदेश में नौकरी करता है। घटना की सूचना पर गांव लौटा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी मनीष कुमार पांडेय रोजी-रोटी के लिए परदेश में रहता है। पत्नी किरन तीन मासूम बच्चों के साथ गांव में रहती थी। शनिवार सुबह किरन का सात वर्षीय बेटा हर्ष और बेटी रुही और छोटा पांच वर्षीय हर्ष स्कूल चले गए थे। दोपहर में जब तीनों घर लौटे तो किरन बिस्तर पर लेटी सो रही थी। बच्चों ने जगाने की कोशिश की लेकिन किरन नहीं जगी। मां को सोता जा...