बुलंदशहर, मई 21 -- चोला क्षेत्र के गांव बंचावली में बुधवार दोपहर महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रथम दृष्टया पुलिस फांसी लगाकर आत्महत्या का मानकर चल रही है । गांव निवासी अंशू (45 वर्ष) पत्नी सचिन का शव बुधवार दोपहर घर के अंदर कमरे की छत से फांसी से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। चोला थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...