महाराजगंज, जून 19 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। ससुराल में ही ज्योति पत्नी रिंकू की लाश कमरे में पंखे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीओ फरेंदा दीपशिक्षा वर्मा व नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि ज्योति के कमरे का दरवाजा जब सुबह देर तक नहीं खुला तो परिजनों व उसके पति रिंकू ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा टूटने पर परिजन बदहवास हो गए। इसकी सूचना ज्योति के परिजनों को दी गई। परिजनो ने पहुंचकर कुछ देर बाद धानी पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। कुछ ...