उन्नाव, दिसम्बर 26 -- सोहरामऊ। कस्बा की रहने वाली महिला का शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में घर के कमरे के अंदर फंदे से शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके। सोहरामऊ कस्बा की रहनेवाली 45 वर्षीय गुड्डी पत्नी स्व. रामबाबू के पति की बीमारी के चलते आठ माह पहले मौत हो गई थी। गुड्डी अपने बेटे के साथ घर पर रहती थी। शुक्रवार सुबह कमरे का दरवाजा न खुलने पर छोटे बेटे रितिक ने मां को आवाज लगाई। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई। रितिक अपनी दादी के घर गया और अन्य परिजनों को साथ लेकर वापस अपने घर पहुंचा। घर के अंदर गुड्डी का रस्सी के सहारे फंदे पर शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिल...