बुलंदशहर, जनवरी 28 -- क्षेत्र के गांव त्यौर बुजुर्ग में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर रजवाहे में मिला है। मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने रजवाहे में एक शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सीओ डिबाई शोभित कुमार व थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद शव को रजवाहे से बाहर निकाला गया। जांच पड़ताल में मृतक के सिर में चोट का एक निशान मिला है। उसकी पहचान इंशा उर्फ इंशाद खां 35 वर्ष पुत्र दलशेर खां के रूप में हुई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गांव में रहकर मजदूरी का काम करता था। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम क...