अमरोहा, अप्रैल 29 -- संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत हो गई। शव घर में ही पंखे के कुंडे पर साड़ी के सहारे लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक को नशा करने की लत थी। पुलिस का मानना है कि उसने आत्महत्या की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मकसूदपुर नवादा की है। यहां जगदीश कुमार का परिवार रहता है। तीनों बेटों में उनके सबसे छोटे 26 वर्षीय बेटे अजीत के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। फिलहाल पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। शाम में बड़ा भाई नीतू सिंह जब घर पहुंचा तो अजीत का शव घर में ही पंखे के कुंडे पर साड़ी से झूलता हुआ मिला। देखते ही देखते घर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन आनन-फानन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते...