मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता सिवाईपट्टी थाने के रामनगर सड़क किनारे शनिवार की सुबह नीतीश कुमार (24) का संदिग्ध हालत में शव मिला। उसके गले में फंदे का निशान है। वह मजदूरी करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे नीतीश अपने घर से निकला था। सुबह उसका शव घर से थोड़ी दूर एक सुनसान जगह पर मिला। थानेदार मनमोहन कुमार ने बताया कि नीतीश के भाई मुकेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...