बलिया, फरवरी 17 -- रतसर। कस्बा में स्थित मंदिर के पुजारी रविवार की सुबह परिसर में ही संदिग्ध हालात में मृत मिले। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंचे पुजारी के परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गए। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी निवासी 70 वर्षीय रूप नारायन दास तीन वर्ष से मंदिर के पुजारी थे। रविवार की सुबह संदिग्धावस्था में उनका शव मंदिर परिसर में मिला तो लोग जमा हो गए। सूचना पर उनके पुत्र दिलीप व प्रदीप पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...