हमीरपुर, नवम्बर 10 -- भरुआ सुमेरपुर। पत्योरा मार्ग में भभौंरा मोड़ के पास तीन दिन पूर्व संदिग्ध हालत में घायलावस्था में मिले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण हमले की आशंका जता रहे हैं। युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। गत शुक्रवार को सदर कोतवाली के बड़ागांव निवासी संदीप पाल अपने पिता बाबू पाल को सुमेरपुर कस्बे में छोड़कर शाम करीब छह बजे बाइक से वापस गांव लौट रहा था। यह पत्योरा मार्ग में भभौंरा मोड़ के पास संदिग्ध हालत में घायलावस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने इसको कानपुर के हैलट में भर्ती कराया है। तीन दिन बाद भी यह होश में नहीं आया है। पिता बाबू पाल ने बताया कि संदीप की गांव में पुरानी रंजिश है। रंजिश के चलते सूरत चला गया था। दीपावली पर्व में गांव लौटा था। परिजन उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...