लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र में एक बच्चे की सदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों में गांव के ही एक झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। भीरा थाना क्षेत्र के भूपुरवा निवासी गीता देवी अपने बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत पर भूपपुरवा गांव के एक झोलाछाप के पास ले गई थी। आरोप है कि झोलाछाप ने बिना जांच के बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिवार ने उसको दोबारा बुलाया। लेकिन उसने देखने से मना कर दिया। रविवार सुबह हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिवार बच्चे को बिजुआ सीएचसी ले जा रहा था। रास्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई। गीता देवी ने थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। आरोपी को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवा...