छपरा, मार्च 9 -- दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा नवलपुर टोला की घटना मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी 13 - दाउदपुर में घटना के बाद पीड़ित पक्ष के रोते बिलखते परिजन दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा नवलपुर टोला में रविवार को एक घर से पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक महिला का शव बरामद किया। उसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतका नवलपुर टोला के बैद्यनाथ सिंह की पुत्र वधू व अनुज सिंह की पत्नी 24 वर्षीय मुस्कान कुमारी उर्फ मन्नू बताई जाती है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर मुस्कान कुमारी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने आत्महत्या क...