भागलपुर, मई 19 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव शहर के एलसीटी घाट रोड में डॉ. दिगंबर सिंह की गली में एक डॉक्टर के मकान में एक 13 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला है। उक्त किशोर की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के देवानंद पासवान के 13 वर्षीय पुत्र हरिनंदन कुमार के रूप में हुई है। उक्त किशोर अपने चाचा डॉ. दिनेश कुमार के साथ कुछ दिनों से रह रहा था। वह नवमी कक्षा का छात्र था। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे जुड़वां बड़े भाई का पुत्र गांव में पढ़ाई-लिखाई नहीं करता था। भाभी के कहने पर अपने साथ ले आया था। सुबह साथ में नाश्ता किया और मैं आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। 4 बजे वापस घर लौटा तो मुख्य गेट भीतर से बंद था। आवाज देने पर नहीं खुला तो बगल के गेट को धक्का दिया तो खुल गया। भीतर जाकर देखा तो हरिनंदन पंखे से लटका ह...