हाथरस, अप्रैल 19 -- फोटो- 03- मृतक का फाइल फोटो। संदिग्ध हालत में दिल्ली से अपने गांव आए अधेड़ की मौत - कोतववाली हसायन क्षेत्र के गांव डडौली का मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हसायन। दिल्ली से अपने गांव डडौली आए अधेड़ की अचानक से हालत खराब हुई और फिर उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग पहले तो शव लेकर घर चले गए, फिर रात को पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हसायन क्षेत्र के गांव डडौली निवासी 60 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र रामखिलाड़ी दिल्ली एमसीडी में नौकरी करते थे। गुरुवार की शाम को करीब पांच बजे वह दिल्ली से अपने गांव डडौली पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां पर अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई और यह देख उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पर उ...