नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटपड़गंज इलाके में एक घरेलू सहायिका संदिग्ध हालात में तीसरी मंजिल की खिड़की से गिरकर घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान 18 वर्षीय आशा के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मौके पर मौजूद घर के सदस्यों से पूछताछ में तीन हजार रुपये चोरी की बात सामने आई है। हालांकि, हालत गंभीर होने के चलते घायल युवती का बयान अभी नहीं लिया जा सका है। उसका बयान लेने के बाद मामला पूरी तरह से साफ हो सकेगा। पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर की शाम 5.15 बजे एलबीएस अस्पताल से घायल युवती को भर्ती कराए जाने की सूचना मिली। अस्पतालकर्मी ने बताया कि युवती वर्धन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हुई है। युवती की पहचा...