बुलंदशहर, अगस्त 6 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के अगवाल गांव के निकट संदिग्ध हलात में डीफार्मा के छात्र की मौत हो गई। उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव सारोल निवासी 18 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र महावीर खुर्जा स्थित एक कॉलेज में डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग किनारे अगवाल गांव के निकट पेड़ से युवक का शव फांसी पर लटका हुआ है। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जहां पेड़ से रस्सी बांधकर फंदा लगा हुआ था। उसके कंधे पर बैग भी था। परिजनों ने सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। सा...