फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- थाना लाइन पार क्षेत्र में एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस शव जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। हरियाणा के चंडीगढ़ निवासी 48 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र राम लखन ट्रक चालक था। वह शनिवार को कांच का सामान लेकर थाना लाइन पार क्षेत्र के ढोलपुरा स्थित एक कारखाने में आया था। जहां उसने कारखाने के बाहर ट्रक को खड़ा कर दिया तथा ट्रक में ही बैठ गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक से मिले कागजों के आधार पर सूचना परिजनों को दी। जिला अस्पताल पहुंच गए मृतक के भाई रमेश ने हत्या की आशंका जताई है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके एक बेटी व एक बेटा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज...