अमरोहा, नवम्बर 16 -- नौगावां सादात, संवाददाता। संदिग्ध हालत में झुलसी विवाहिता की हालत नाजुक बनी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक बस्ती के मोहल्ला बगीची निवासी खायम अब्बास ने दो साल पहले बेटी निशा परवीन की शादी मोहल्ला अलीपुरा में रहने वाले मोहम्मद अकबर उर्फ मोनू के साथ की थी। निशा परवीन के एक साल का एक बेटा भी है। खायम अब्बास के आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले निशा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि शनिवार सुबह ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मिट्टी का तेल उड़ेल निशा परवीन को आग के हवाले कर दिया था। जान से मारने की नीयत...