उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित सीएनजी पंप के पीछे मंगलवार सुबह संदिग्ध हालत में आम के पेड़ पर लोडर चालक का फंदे पर शव लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न करने से आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के अमरसस मजरा दौलतपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय धीरज पुत्र फूल सिंह लोडर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले पंद्रह सालों से वह अपनी ससुराल कानपुर सिविल लाइन में रह रहा था। मंगलवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित सीएनजी पंप के पीछे आम के पेड़ पर धीरज का शव लटकता मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अमरसस पूर्व ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूचना प...