लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के रननगर गांव में रविवार देर रात एक दस वर्षीया बालिका की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बालिका अपने घर पर दादी के साथ मौजूद थी। उसका शव घर के अंदर फंदे पर लटका पाया गया। परिजनों ने शव को उतारकर पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई और कारण है। परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा रविवार रात घर में अपनी दादी के साथ थी। सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। देर रात को उसके परिजनों को शव लटका हुआ मिला। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बजरंग दल के सुनील श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची के माता पिता नहीं है। वह दादा दादी के ...