हापुड़, अप्रैल 24 -- बुलंदशहर जनपद के एक गांव निवासी युवक ने मां की तबीयत खराब होने पर उन्हें नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मां की देखरेख के लिए पत्नी को छोड़ा था। लेकिन पत्नी एक रात रुकने के बाद सुबह अचानक गायब हो गई। पीड़ित पति ने पत्नी की बरामदगी के लिए एसपी से गुहार लगाई थी। पुलिस ने युवक की पत्नी को राजस्थान के अजमेर के क्रिश्चन गंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पीडि़त व्यक्ति ने पिछले दिनों एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मां की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिन्हें उसने नगर के मधु नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। मां की देखरेख के लिए उसने अपनी पत्नी को साथ छोड़ा था। लेकिन एक रात रुकने के बाद 13 अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी अस्पताल से बिना किसी को कुछ बताए अचानक गायब हो गई। पत्नी को काफी तलाश किया,लेकिन उस...