अररिया, अगस्त 29 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात्रि दुकानदारों की सूचना पर पलासी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास संदिग्ध हालत में कैंची के साथ एक युवक को दबोचा। दबोचा गये युवक मोहम्मद रविन बरहट गांव का रहतने वाला है। इस मामले में अवर निरीक्षक अमरनाथ राय के बयान पर मामला अंकित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात्रि स्थानीय दुकानदारों द्वारा सूचना दी कि पलासी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास एक युवक हाथ में कैंची लेकर संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घुम रहा है। पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही वह भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाये युवक के विरुद्ध मामला अंकित कर शुक्रवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...