मुरादाबाद, जुलाई 27 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी संदिगध हालात में शनिवार तड़के घर से लापता हो गई। पिता ने उसके ही एक इंस्टाग्राम दोस्त पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थाना मझोला के खुशहालपुर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बीते दिन एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है। पंजाब के करौली निवासी एक युवक शनिवार सुबह करीब 3:45 बजे उसकी बेटी को बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया। पिता ने यह भी बताया कि करीब तीन माह पहले एक युवक की इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी बेटी से बात होनी शुरू हुई थी। लड़के के परिवार वाले रिश्ता भी लेकर आए थे, लेकिन बेटी की कम उम्र होने के कारण उन्होंने मना कर दिया था। किशोरी के पिता का आरोप है कि इसी से क्षुब्ध होकर आरो...