सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- पुलिस लाइन से संदिग्ध हालत में किशोरी, छात्र और युवती लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश के बाद अपहरण की आशंका जताई है। साथ ही कोतवाली सदर बाजार में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली रामपुर मनिहारान के गांव सहजवा निवासी संगीता पुलिस लाइन स्थित कालोनी में रहकर घरों में कामकाज करती है। संगीता के मुताबिक पांच अक्टूबर को जब वह अपने काम से घर लौटी तो उसकी 17 वर्ष पुत्री घर पर नहीं थी, जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल सकी। वहीं, प्रेम विहार कॉलोनी दिल्ली रोड निवासी विजेंद्र सैनी की 19 वर्षीय पुत्री मंगलवार सुबह रोहित विहार स्थित मंदिर गई थी, लेकिन लौटी नहीं। इसके अलावा रेलवे कॉलोनी निवासी अमित कुमार की बहन का पिछले चार वर्षों से पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसका 17 वर्षीय भां...