हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में रविवार की सुबह को एक छात्र ने संदिग्ध हालत में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रफीकनगर निवासी दिव्या दिल्ली रोड स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। रविवार की सुबह को छात्रा की मां परमिता काम करने के लिए गई थी। इसी बीच पीछे से दिव्या ने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को इसकी जानकारी मिली तो अफरा तफरी मच गई और उनमें कोहराम मच गया। पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही उसक...