अमरोहा, नवम्बर 23 -- शहर में ऑटो चलाने वाला युवक बीते महीने संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया। तलाश में नाकाम परिजनों ने अब उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी की गली नंबर 10 में मोहम्मद अहमद का परिवार रहता है। उनका 30 वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान शहर में ऑटो रिक्शा चलाता था। बीती 11 अक्तूबर की सुबह वह सैदनगली स्थित अपनी ननिहाल में जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा और न ही ननिहाल पहुंचा। परिजनों ने 19 नवंबर को शहर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि युवक को तलाश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...