हमीरपुर, नवम्बर 13 -- भरुआ सुमेरपुर। प्रेमनगर में जेके सीमेंट के सामने हाईवे किनारे रिश्तेदार के यहां रह रही महिला की तबियत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। पति के जेल में निरुद्ध होने पर पुलिस ने पांच वर्षीय पुत्री को बाल कल्याण विभाग सौंपी है। जेके सीमेंट के सामने चाय पानी की दुकान चलाने वाले स्वतंत्र सिंह के यहां मौदहा क्षेत्र के पढ़ोरी निवासी बब्बी सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सोनम सिंह पति के जेल में निरुद्ध के चलते कई माह से इकलौती पुत्री के साथ रह रही थी। बुधवार की रात इसकी अचानक हालत बिगड़ गई। रिश्तेदार इसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। स्वतंत्र सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष पटेल मौके पर पहुंचे और ...