औरैया, अक्टूबर 28 -- कस्बा के अछल्दा रोड निवासी एक व्यक्ति की सोमवार की देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अछल्दा रोड निवासी 45 वर्षीय हरिओम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि हरिओम घर पर अकेले ही रहते थे और शराब पीने के आदी थे। देर शाम जब उन्हें मुहल्ले के लोगों ने अचेत हालत में देखा तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन कुछ देर बाद ही हरिओम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मो...