उन्नाव, जनवरी 30 -- अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोरारी खुर्द गांव के रहने वाले अधेड़ का गुरुवार दोपहर संदिग्ध हालत में आम के पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोरारी खुर्द गांव के रहने वाले अधेड़ राजेश का गुरुवार दोपहर शारदा नहर के पास स्थित अर्जुन सिंह की बाग में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे शव ग्रामीणों ने लटकता देखा तो हड़कंप मच गई। घटना स्थल निकट मृतक राजेश की साइकिल भी पड़ी मिली है। मवेशी चराने गए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, तो कोहराम मच गया। राजेश दिहाड़ी मजदूरी से परिवार चलाता था। राजेश की पत्नी अनीता ने बताया कि सुबह दस बजे बिना कुछ बताए साइकिल लेकर घर से निकले थे। हम लोगों ने समझा कि कही मजदूरी करने गए होंगे। राजेश के बड़े भाई ...