औरंगाबाद, मई 9 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बधार में पड़ा मिला। मृतक के भतीजे लोकेश कुमार ने बताया कि वह गुरुवार शाम को घर से निकले थे। गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन चल रहा था इसलिए परिजनों ने समझा कि वह वहां शामिल होने गए हैं। शुक्रवार सुबह उनका शव बधार में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही उपहारा थाना के पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पंडित मौके पर पहुंचे। उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। इस संबंध में उन्होंने थाने में लिखित आवेदन भी दिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से छानबीन कर रही है। घटना के बाद ...