सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव में सोमवार की शाम एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। मृतका की पहचान बुधनगरा गांव के सुंदरवन टोला वार्ड-दो निवासी सकल सहनी की विवाहित पुत्री आशा देवी (25) के रूप में की गयी है। वह पिछले एक माह से अपने मायके बुधनगरा में ही रह रही थी। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व बोखड़ा थाना क्षेत्र के ही बागरवन गांव में जगा सहनी के साथ हुई थी। मृतका दो सगी बहन थी और दोनों की शादी बागरवन गांव में एक ही परिवार में दो सगे भाई से हुई थी। मृतका के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं। आशा देवी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय कुछ ग्रामीण दबी जुबान से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात बता रहे है। जबकि कुछ ग्रामीण प्रेम-प्रसंग में स्वजनों के द्वारा मारपीट किए जाने से मौत होने की बात बता र...