बेगुसराय, जून 30 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बेटी की रविवार की रात्रि में हुई संदिग्ध स्थिति में हुई मौत पर मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दहेज उत्पीड़न के क्रम में यह घटना किए जाने की बात उन्होंने पुलिस से बताई है। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव निवासी रामसुंदर दास ने छौड़ाही थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में ब्याही अपनी बेटी 23 वर्षीया कुंती कुमारी की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत के संदर्भ में यह आरोप लगाया है। बताया है कि अपनी पुत्री कुंती कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले पनसल्ला निवासी निरंजन कुमार के साथ की थी। तभी से उनकी बेटी पर ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे। रुपए नहीं देने पर उसकी हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी...