मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधी नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड मोहल्ला में बुधवार को एक विवाहिता अभिलाषा (31) की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई। उसके भाई ने अपने बहनोई पर अभिलाषा को जहर खिलाने का आरोप लगा कर मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है। अभिलाषा नाला रोड मोहल्ला निवासी श्याम कुमार की पत्नी थी। औराई थाने के सराहचिया गांव निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन अभिलाषा की शादी आठ साल पूर्व श्याम कुमार के साथ हुई थी। अभिलाषा को दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ वर्षों के बाद से ही श्याम उसको प्रताड़ित करने लगा। हमेशा मारपीट करता। बुधवार सुबह में अभिलाषा ने रोते हुए फोन किया और बताया कि श्याम ने बल पूर्वक उसे जहर खिला दिया है। इसके बाद वे लोग नाला रोड स्थित उसके घर पहुंचे तो जानकारी मिला क...