समस्तीपुर, जून 17 -- समस्तीपुर/मोरवा, हिटी। हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा गांव में सोमवार को एक विवाहिता की लाश संदिग्ध स्थिति में ससुराल में ही मिली। मृतका की पहचान गांव के ही रमेश राय की पत्नी संगीता कुमारी (30) के रूप में की गई है। मृतक के भाई धरमवीर राय ने अपनी बहन के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। उसके भाई बताया की संगीता के शरीर पर कई जगह जख्म का निशान है। उसकी शादी साल 2020 में बनवीरा के रमेश राय से हुई थी, जिसमें दान-दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुए। लेकिन उसके पति के अलावे ननद, सास-ससुर और अधिक दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे। सामाजिक स्तर पर सुलह करने की कोशिश की गयी लेकिन मामला नही सुलझा। इस बीच रविवार की रात सूचना मिली की बहन की मौत हो गई। इसके बाद वैशाली के पातेपुर थाना क...